Corona Crisis के बीच Kejriwal Government का आदेश, Private Schools नहीं बढ़ाएंगे फीस | वनइंडिया हिंदी

2020-04-17 115

Kejriwal government has made it clear that no private school in the state can increase the fees. The government has ordered that no school can charge anything other than tuition fee until after the schools open, amid complaints of increased fees from some schools amid the Corona virus crisis. Schools also cannot charge 3 months fee. They have to charge a fee every month and that too tuition fee.

केजरीवाल सरकार ने साफ किया है कि सूबे में कोई भी प्राइवेट स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता। कोरोना वायरस संकट के बीच कुछ स्कूलों की तरफ से फीस बढ़ाने की शिकायतें आने पर सरकार ने आदेश दिया है कि जब तक स्कूल नहीं खुलते हैं, तब तक कोई भी स्कूल ट्यूशन फी के अलावा कुछ भी चार्ज नहीं कर सकता। स्कूल 3 महीने की फीस भी एक साथ नहीं ले सकते। उन्हें एक-एक महीने करके फीस लेनी होगी और वह भी ट्यूशन फीस।

#KejriwalGovernment #PrivateSchools #oneindiahindi